एलटी और शास्त्री को जल्द दिया जाएगा टीजीटी पदनाम ddnewsportal.com

एलटी और शास्त्री को जल्द दिया जाएगा टीजीटी पदनाम ddnewsportal.com

एलटी और शास्त्री को जल्द दिया जाएगा टीजीटी पदनाम 

शिक्षा मंत्री ने हिमाचल शिक्षक महासंघ के साथ हुई बैठक मे दिया आश्वासन, एक सप्ताह मे जारी की जाएगी पदोन्नति सूची

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक सचिवालय शिमला में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ हुई। यह जानकारी महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल द्वारा सुंदर नगर में जारी प्रेस के माध्यम से दी। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर गहन चर्चा की गई। जिसमें शिक्षा मंत्री की तरफ से मुख्यों मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सप्ताह के भीतर पदोन्नति की सूची निकालने की बात कही गई। इसके साथ एलटी और शास्त्री को जल्द टीजीटी पदनाम प्रदान कर दिया जाएगा। प्रदेश शिक्षक महासंघ लंबे समय से हजारों एलटी और शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी पदनाम दिए जाने की वकालत करता रहा है। चर्चा के दौरान भविष्य मेंअस्थाई भर्तियां न करते हुए एक बार राहत प्रदान करके पीटीए की तर्ज पर एसएमसी शिक्षकों के समायोजन की भी मांग रखी गई है।

इस दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा के साथ प्रांत महामंत्री विनोद सूद, डॉ मामराज पुंडीर, संजीव कुमार शामिल रहे।